Chunavi Bhau: शिरडी वोटरों के बीच चुनावी भाऊ, फडणवीस सरकार पास या फेल ?

author-image
Lekha Gaurkar
New Update

महाराष्ट्र के शिरडी के साई बाबा की खासी मान्यता है. कहते हैं जो भी उनके दर पर आता है, खाली हाथ नही जाता. देश और दुनिया से भक्त अपने साईं की शरण में पहुंच जाते हैं. महाराष्ट्र में 288 सीटों पर चुनावी घमासान होने वाला है. ऐसे में इस बार शिरडी के साई बाबा फडणवीस सरकार को पास करते हैं या फेल. इस बारे में जानने के लिए देखिए हमारी खास पेशकर चुनावी भाऊ जो आज पहुंच गए है शिरडी के वोटरों का मिजाज जानने.

Advertisment
Advertisment