हिन्दुस्तान के पलटवार से घबराए चीन ने अब डबलगेम की रणनीति अपनानी शुरू कर दी है. एक तरफ तो वह भारत से बातचीत कर रहा है लेकिन दूसरी ओर पाकिस्तान को घातक हथियारों से लैस कर रहा है. वह पाकिस्तान के कंधे पर बंदूक चलाना चाहता है. चीन चाहता है कि भारत के खिलाफ डबल वार फ्रंट खुल जाए.
#IndiaChinaFaceoff #IndiaChinaStandoff