News Nation Logo

चीन ने अमेरिकी युद्धपोत के प्रवेश पर विरोध जताया

Updated : 29 May 2018, 12:15 PM

चीन ने रविवार को दो अमेरिकी युद्धपोतों के अपने जल क्षेत्र जिशा द्वीप समूह में प्रवेश पर कड़ा विरोध जताया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, विदेश मंत्री लू कांग ने रविवार को जारी एक बयान में कहा कि चीन की सरकार की अनुमति लिए बिना रविवार को अमेरिकी युद्ध पोतों ने चीनी जल क्षेत्र के जिशा द्वीप समूह में प्रवेश किया और चीनी नौसेना ने अमेरिका के युद्धपोतों की पहचान की और चेतावनी देते हुए उन्हें वहां से हटने के लिए कहा।