Chhattisgarh News: लोक संगीत का 'राजा', 130 किस्म का 'बाजा'

author-image
Mahak Singh
New Update
Advertisment

Chhattisgarh News: लोक संगीत का 'राजा', 130 किस्म का 'बाजा' I अच्छी खबर I Musical instrumentअब अच्छी खबर की। आधुनिकता अपनाने के चक्कर में लोग अपनी परंपराओं से दूर होते जा रहे हैं। ये बात लोक संस्कृति के बारे में भी लागू होती है। लेकिन छत्तीसगढ़ के बालोद में एक संगीत प्रेमी ऐसे हैं, जिन्होंने पारंपरिक वाद्य यंत्रों का शानदार संग्रह किया है। इस युवा संगीतकार ने 130 तरह से सुरीले वाद्य यंत्रों को संग्रहालय बनाया है। जो भी इसे देख रहा है, दंग हो जा रहा है.

#ChhattisgarhNews #MusicalIntrument #Loksanskriti

      
Advertisment