छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में रविवार को नक्सलियों द्वारा किए गए एक विस्फोट में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के सहायक सब-इंस्पेक्टर महिंदर सिंह शहीद हो गए। अधिकारियों ने कहा कि नक्सलियों ने उस वक्त विस्फोट किया, जब जवान गश्त पर थे। राज्य में विधानसभा चुनाव के पहले चरण से एक दिन पहले यह हमला हुआ। छत्तीसगढ़ में बीते 16 दिनों में यह चौथा नक्सली हमला है। भारत के 'रेड कोरिडोर' कहे जाने वाले इलाकों में रहने वाले ये नक्सली विधानसभा चुनाव में खतरा पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं. देखिए नक्सलियों की साजिश और सुरक्षाबलों की जवाबी तैयारियों पर यह खास रिपोर्ट.