चेन्नई: तेल गोदाम में लगी भीषण आग, बुझाने में जुटे हजारों दमकलकर्मी

author-image
Lekha Gaurkar
New Update

चेन्नई के माधवराम इलाके स्थित तेल गोदाम में शनिवार शाम आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि मौके पर तुरंत 12 दमकल गाड़ियों को रवाना किया गया. इसके अलावा 500 से ज्यादा दमकलकर्मियों को आग बुझाने के काम में लगाया गया. राहत की बात यह है कि इस भीषण आग में किसी के हताहत होनी की खबर नहीं है.

Advertisment

#oilwarehouse #fireinoilgodown #chennaitamilnadu

Advertisment