22 जुलाई को लांच हुआ चंद्रयान-2 चांद से बस एक कदम की दूरी पर
Updated : 02 September 2019, 08:56 PM
चंद्रयान-2 दुनिया में भारत की सफलता का डंका बजा रहा है. भारत का मिशन मून बस अब एक कदम ही दूर है. इसके साथ ही चंद्रमा का हर राज अब दुनिया के सामने होगा जिसका श्रेय भारत को जाएगा.