चंद्रमा पर यान भेजने का भारतीय अभियान अब अपने दूसरे पड़ाव पर है. श्रीहरिकोटा से चंद्रयान-2 के लिए 20 घंटे का काउंटडाउन सुबह शुरू होगा, जिसे 15 जुलाई को लांच किया जाना है. चंद्रयान 2 को जीएसएलवी MK-3 लांच vehicle के जरिए अंतरिक्ष में छोड़ा जाएगा. यह भारत का पहला मून लैंडर और रोवर मिशन है. यह रिपोर्ट (Video) शानिवार की है. देखिए VIDEO