New Update
Advertisment
दिल्ली में पानी की क्वालिटी को लेकर केंद्र और राज्य सरकार आमने-सामने है. BIS की रिपोर्ट में दिल्ली के पानी को बेहद खराब बताया गया है. जबकि राज्य सरकार का कहना है कि पानी की क्वालिटी साफ है. पानी के उपर चली रही इस सियासत के बीच पानी के सैंपल की लगातार जांच हो रही है. वहीं 15 दिनों से पानी की क्वालिटी सुधरी नजर आ रही है.