दिल्ली के लोगों के लिए अच्छी खबर नहीं है. दिल्ली में एक दो नहीं बल्कि 5 वायरस (Virus) ने दस्तक दे दी है. पांचों वायरस के अटैक से दिल्ली का हाल बहुत बुरा होने वाला है. कोरोनवायरस वायरस अभी खत्म नहीं हुआ है कि ये जानलेवा वायरस ने हमला कर दिया. ये वायरस हैं H1N1 (स्वाइन फ़्लू), डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया के जद में दिल्ली आने लगी है. दिल्ली में मौसमी बीमारियों के मामलों में रिकॉर्ड वृद्धि हुई है.#Virusindelhi #SwinefluInDelhi #MalariaIndelhi