संसद की सुरक्षा में सेंध, सुरक्षा गेट से टकराई कार
Updated : 12 February 2019, 04:16 PM
मंगलवार को संसद की सुरक्षा में सेंध का एक मामला सामने आया है। एक कार संसद के सुरक्षा से गेट से टकराई है। कार संसद के बूम बैरियर से टकरा गई। जिसके बाद हूटर्स बजने लगे। वहीं अब मामले की छानबीन की जा रही है।