नागरिकता संशोधन बिल पर कैबिनेट की मुहर, RJD सासंद मनोज झा के तीखे बोल- मुल्क को इजराइल बनाने की कोशिश न करे

author-image
Lekha Gaurkar
New Update

नागरिकता संशोधन बिल पर केंद्र कैबिनेट ने मुहर लगा दी है. अगले हफ्ते सदन में अब बिल पेश हो सकता है. उससे पहले RJD सांसद मनोज झा ने केंद्र पर हमला करते हुए कहा कि सरकार से NRC संभल नही रहा है. असम में बवाल मचा हुआ है. मु्ल्क को इजराइल बनाने की कोशिश न करे.

Advertisment
Advertisment