Bypoll Result: जींद में पहली बार जीती BJP, राजस्थान के रामगढ़ में कांग्रेस की जीत

author-image
Vineeta Mandal
New Update
Advertisment

राजस्थान के रामगढ़ में तो कांग्रेस ने बाजी मार ली लेकिन जींद चुनाव में उसे हार का सामना करना पड़ा. यहां बीजेपी के कृष्ण लाल मिड्ढा (Krishna Lal Middha) ने जीत हासिल की. कृष्ण लाल मिड्ढा (Krishna Middha) ने 12,935 वोटों के अंतर के साथ जीत हासिल की और उन्‍हें कुल 50,566 वोट मिले. जेजेपी के दिग्विजय सिंह चौटाला (Digvijay Singh Chautala) को 37,631 वोट और कांग्रेस के आरएस सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala) को 22740 वोट मिले. जाटलैंड कहे जाने वाले जींद में 1972 के बाद कोई जाट विधायक नहीं बना है, न ही BJP का खाता खुला था. लेकिन इस जीत के साथ बीजेपी ने रिकॉर्ड बनाया है.

      
Advertisment