एमपी के छिंदवाड़ा में सागर से प्रयागराज जाने वाली एक यात्री बस ओवर ब्रिज की दीवार से टकराने पर बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में 2 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 88 यात्री घायल बताए जा रहे हैं. घायलों में 12 यात्रियों की हालात गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.