Bulldozer : अब नहीं बच पाएंगे अवैध नशे के सौदागर, चकनाचूर हो रहा है शराब माफिया का सपना

author-image
Indu Jaivariya
New Update

प्रधानमंत्री ने कृषि कानून वापस लेने का एलान किया तो, एक ओर कानून के विरोधियों ने झंडा उठा लिया... मांग की जा रही है CAA कानून को भी वापस लिया जाए--कृषि कानून की तर्ज पर ही उलेमाओं की मांग है कि CAA कानून को वापस लिया जाए--आखिर किसानों की मांगों के बीच CAA को जोड़कर अफवाह गैंग क्या साबित करना चाहता है--सवाल उठता है क्या 'शाहीन बाग़ गैंग' फिर सिर उठाएगा? दोबारा आंदोलन की आग में झोंका जाएगा? CAA पर शोर चुनावी है?विपक्ष CAA पर भड़काऊ राजनीति कर रहा है? सांप्रदायिक सियासत को बढ़ावा दे रहा विपक्ष?

Advertisment
Advertisment