उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में सोमवार को गोकशी के शक में पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध कुमार की हत्या के मामले में उनकी बहन ने पुलिस द्वारा साज़िश रचने का आरोप लगाया है. सुबोध कुमार की बहन ने कहा कि मेरा भाई अख़लाक़ केस की जांच कर रहे थे इसलिए उनकी हत्या एक साज़िश के तहत की गई है. इसके साथ ही उन्होंने सुबोध कुमार को शहीद घोषित करने की मांग की है. उन्होंने कहा, 'मेरे भाई अख़लाक़ केस की जांच कर रहे थे इसलिए उनकी हत्या की गई है और इसकी साज़िश पुलिस द्वारा ही रची गई है. उन्हें शहीद घोषित किया जाना चाहिए और उनके नाम पर मेमोरियल (स्मारक) बनाया जाना चाहिए. हमें पैसा नहीं चाहिए. मुख्यमंत्री हमेशा गाय, गाय, गाय करते रहते हैं.'