Italy News : Italy में गैंगस्टर से जब्त की गई 6 मंजिला इमारत को ध्वस्त कर दिया गया, दरअसल, साल 2007 से इसी ठिकाने से गैंगस्टर अपना गैंग ऑपरेट कर रहा है, ये गैंगस्टर Italy सिक्योरिटी एजेंसी के लिए सिरदर्द भी बना हुआ था, इसके बाद ऑपरेशन चला कर इसे जमींदोज कर दिया गया.