News Nation Logo

Budget 2021 : सबसे पहले हमें पब्‍लिक हेल्‍थ सिस्‍टम अपडेट करना होगा : मनोज गैरोला 

Updated : 31 January 2021, 06:22 PM

कोरोना महामारी ने हमें सिखा दी है कि किसी भी देश की आर्थिक सेहत आम जनता की सेहत पर निर्भर करती है. इस बार हमारे सामने चुनौती है कि जो लोग बेरोजगार हो गए हैं, उनके लिए क्‍या किया जाने वाला है. कोरोना महामारी ने बताया कि कैसे हमें अपना पब्‍लिक हेल्‍थ सेंटर अपडेट करना है. हमें सबसे अधिक पब्‍लिक हेल्‍थ सेंटर पर ध्‍यान देना चाहिए. हमारे देश में लॉकडाउन काफी लंबा चला पर लॉकडाउन का मकसद ये होना चाहिए था कि अपने हेल्‍थ सिस्‍टम को अपडेट करें. वैक्‍सीन में हमने अच्‍छा काम किया. बजट में हमें फार्मा सेक्‍टर को R&D में इंसेंटिव देना होगा.