BSF के पर्वतारोही दल ने हिमालय से दिया पर्यावरण संदेश

author-image
sankalp thakur
New Update
Advertisment

सीमा सुरक्षा बल (BSF) के पर्वतारोही दल ने दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट (8,848 मीटर) पर न केवल फतह दर्ज की बल्कि एवरेस्ट के आसपास तथा हिमालय में छोड़े गए सात सौ किलोग्राम वजन के कूड़े को अपने साथ लाकर देश-दुनिया को पर्यावरण के प्रति बेहद संवदेनशील व जागरूक बनाने का काम किया है।

      
Advertisment