BMC को दाऊद का खौफ, हाई कोर्ट के दखल के बाद भी भिंडी बाजार में नहीं गिराई जा रही बिल्‍डिंग

author-image
Shailendra Kumar
New Update

दाऊद का खौफ मुंबई में अब भी देखने को मिल रहा है. भिंडी बाजार में दाऊद इब्राहिम का आखिरी पता हाजी इस्‍लाइल मुसाफिर खाना पूरी तरह जर्जर हो चुकी है. हाई कोर्ट ने बीएमसी को फटकार लगाई थी कि यह बिल्‍डिंग क्‍यों नहीं गिराई जा रही है. फिर भी बीएससी इस बिल्‍डिंग को गिराने की हिम्‍मत नहीं जुटा रही है. इस बिल्‍डिंग के सेकेंड फ्लोर पर दाऊद अपनी मां के साथ रहता था. 

Advertisment
Advertisment