दाऊद का खौफ मुंबई में अब भी देखने को मिल रहा है. भिंडी बाजार में दाऊद इब्राहिम का आखिरी पता हाजी इस्लाइल मुसाफिर खाना पूरी तरह जर्जर हो चुकी है. हाई कोर्ट ने बीएमसी को फटकार लगाई थी कि यह बिल्डिंग क्यों नहीं गिराई जा रही है. फिर भी बीएससी इस बिल्डिंग को गिराने की हिम्मत नहीं जुटा रही है. इस बिल्डिंग के सेकेंड फ्लोर पर दाऊद अपनी मां के साथ रहता था.