राज्यसभा के 250वें सत्र को बीजेपी नेता थावरचंद गहलोत ने बताया ऐतिहासिक, बिल पर सत्ता- विरोध पक्षों के बीच होगी चर्चा

author-image
Lekha Gaurkar
New Update
Advertisment

राज्यसभा में संसद के 25वें सत्र के मौके पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता थावरचंद गहलोत ने न्यूज नेशन के साथ खास बातचीत की. उन्होंने कहा- आज का दिन राज्यसभा के लिए ऐतिहासिक दिन है. 70 साल की आजादी में राज्यसभा ने जिस उद्देशय से राज्यसभा का गठन किया है, उसपर काम किया है. संसद में बिल सत्ता पक्ष और विरोध पक्ष अपनी बात रखेगी.

      
Advertisment