भारतीय सेना पर विवादित बयान देेने पर तपन बोस की बीजेपी नेता ने की निंदा, बोले- टुकड़े- टुकड़े गैंग का सदस्य

author-image
Lekha Gaurkar
New Update

बीजेपी नेता रवींद्र रैना ने भारतीय सेना पर दिए तपन बोस के विवादित बयान की निंदा की है. रवींद्र रैना ने तपन बोस को टुकड़े टुकड़े गैंग का सदस्य बताया. रवींद्र बोस ने कहा कि तपन बोस जैसे लोगों का काम है चीन पाकिस्तान से पैसें लेकर देश के अंदर खून खराबा करना, लेकिन इनकी चलने वाली नहीं है.

Advertisment
Advertisment