Bihar: बांका के मदरसे में जबरदस्त धमाका, इमाम की हुई मौत, देखें रिपोर्ट

author-image
Sahista Saifi
New Update

बांका: जिले के नवटोलिया के एक मदरसे में जबरदस्त विस्फोट के बाद खौफ पसर गया. ये धमाका मंगलवार की सुबह हुआ. विस्फोट होने के बाद मदरसा पूरी तरह से जमींदोज हो चुका है। ब्लास्ट इतना जबरदस्त था कि मदरसा पूरी से तरह से जमींदोज होने के साथ ही उसका एक हिस्सा सड़क के दूसरे किनारे जा गिरा। पुलिस की जांच में ये सामने आया है कि ब्लास्ट मदरसा के बगल के कमरे में हुआ था। इलाके में चर्चा है कि धमाके में 4 लोग जख्मी हुए हैं और उन्हें किसी गुप्त ठिकाने पर ले जाया गया है। पुलिस का भी यही कहना है कि धमाका बम से हुआ है। लेकिन बम कहां से आया, कैसे फटा इसके बारे में पुलिस अभी तफ्तीश कर रही है।

Advertisment

#Bihar #BankaMadarsablast #Madarsablast

Advertisment