Bihar Flood: बिहार में उफान पर गंगा, कई गांव डूबे, देखें Ground Report

author-image
Sahista Saifi
New Update
Advertisment

बिहार में तेज बारिश और गंगा के उफान के बाद बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं। निचले इलाकों में बने घर चारों ओर जलभाव से घिर गए हैं। इसमें बारिश व नालों का दूषित पानी प्रवेश कर रहा है। सड़कों पर तीन से चार फुट पानी जमाव है। स्थित यह है कि लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। राशन व जरूरत के सामन खरीदने में भी परेशानी हो रही है। बूढे व बच्चे को घरों में कैद हैं। नगर प्रशासन की उदासीनता के कारण लोग घर छोड़कर पलायन को मजबूर हैं

#BiharFlood #RaininBihar

      
Advertisment