Bihar : बिहार विधान परिषद में चपरासी की नौकरी के लिए इंजीनियरों की कतार, देखें रिपोर्ट

author-image
Sahista Saifi
New Update
Advertisment

बेरोजगारों को रोजगार देने के नीतीश कुमार और बीजेपी नेताओं के वायदों की हकीकत देखनी हो तो बिहार विधान परिषद के बाहर पहुंच जाइये. विधान परिषद में चपरासी, सफाईकर्मी, माली और दरबान जैसे पदों के लिए बहाली चल रही है. B.Tech से लेकर पीजी और ग्रेजुएट युवक धक्के खाते दिख जायेंगे. विधान परिषद ने फोर्थ ग्रेड यानि चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों की बहाली के लिए इंटरव्यू शुरू किया है. इस इंटरव्यू को देने के लिए जो लोग आ रहे हैं, वे बिहार की सही तस्वीर बयान कर देंगे.

#Bihar #UnemploymentInbihar #jobsinbihar

      
Advertisment