Bihar Election 2020: बिहार के सासाराम में गरजे पीएम मोदी, कहा बिहार को बनाएंगे आत्मनिर्भर

author-image
Sahista Saifi
New Update
Advertisment

बिहार के चुनावी समर में आज पीएम नरेंद्र मोदी चुनावी शंखनाद करेंगे. पीएम मोदी आज गया, सासाराम और भागलपुर में रैलियां करेंगे. इन चुनावी रैलियों में उनके साथ सीएम नीतीश कुमार भी होंगे. पीएम मोदी के अलावा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी दो रैलियां करने जा रहे हैं. राहुल गांधी के साथ महागठबंधन मुखर नेता तेजस्वी यादव भी एक रैली में रहेंगे. इस लिहाज से देखें तो शुक्रवार की हाई प्रोफाइल रैलियों के साथ ही बिहार का सियासी तापमान तेजी से ऊपर चढ़ेगा. इसका अंदाजा पीएम मोदी के बिहार दौरे से पहले किए गए ट्वीट से भी होता है. उन्होंने कहा कि इन रैलियों के जरिये बिहार के अपने भाइयों और बहनों के बीच रहने का अवसर मिलेगा. उन्होंने लिखा कि सासाराम, गया और भागलपुर में रैलियों को संबोधित करूंगा. इस दौरान एनडीए के विकास के एजेंडे को जनता-जनार्दन के सामने रखूंगा और उनसे अपने गठबंधन के लिए आशीर्वाद मांगूंगा.

#Biharelection #BJP #PM

      
Advertisment