कांग्रेस के जाले उम्मीदवार मस्कुर उस्मानी को लेकर सियासी घमासान शुरू हो गया है। भाजपा ने उनपर जिन्ना समर्थक होने का आरोप लगाया है। भाजपा के वरिष्ठ नेता और केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने दावा किया है कि उस्मानी ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्र संघ में रहते हुए जिन्ना की तस्वीर लगाई थी। इस विवि से जिन्ना की तस्वीर हटाए जाने पर उन्होंने काफी बवाल मचाया था। उसपर मुकदमे के बाद जब पुलिस ने छापेमारी की थी तो कार्यालय से जिन्ना की तस्वीर बरामद हुई थी.#biharelection #Congress #MashkurUsmani