New Update
Advertisment
लालबाग के राजा के भक्तों के लिए बड़ी खबर है. इस साल गणेशोत्वस पर लालबाग के राजा विराजमान होंगे. गणेश भक्तों की लगातार उठ रही मांगों को देखते हुए इस साल मुंबई के लालबाग के राजा सार्वजनिक गणेशोत्वस मंडल ने गणेश पूजा का उत्सव मनाने का निर्णय लिया है. यह गणेशोत्सव राज्य सरकार के मार्गदर्शक सूचना या गाइडलाइंस का पालन करते हुए मनाया जाएगा. पिछले साल कोरोना की वजह से लाल बाग के राजा का दरबार नहीं सज पाया था.
#GaneshUtsav2021 #LordGanesha #GaneshUtsavGuidelines