आध्यात्मिक गुरु भय्यूजी महाराज (उदय राव देशमुख) ने पिछले साल खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी. मौके से मिले सुसाइड नोट में उन्होंने तनाव के कारण यह कदम उठाने का जिक्र किया था. करीब सात महीने बाद महाराज की मौत की गुत्थी सुलझी. दो सेवादारों को जेल भेजा गया और एक युवती को गिरफ्तार कर लिया गया है. . इनमें महाराज के नजदीक मानी जा रही युवती पलक, सेवादार विनायक दुधाले और शरद देशमुख शामिल हैं. इनके खिलाफ साजिश रचकर धमकाने का केस दर्ज किया गया है. देखें वीडियो.