बंगाल : बीजेपी के 'बंद' से जनजीवन हुआ प्रभावित, प्रदर्शनकारियों ने रोकी ट्रेन

author-image
Vineeta Mandal
New Update

पश्चिम बंगाल के दिनाजपुर में पिछले हफ़्ते पुलिस के साथ झड़प में दो छात्रों की मौत के विरोध में बंगाल बीजेपी ने 12 घंटे के बंद का आवाहन किया है. इस दौरान राज्य के कई हिस्सों से दंगे की ख़बर सामने आ रही है. हावड़ा-बर्धमान मेन लाइन समेत कई अन्य जगहों पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ट्रेन रोककर प्रदर्शन किया है. कुछ जगहों पर सरकारी बसों में तोड़फोड़ की ख़बर सामने आ रही है जबकि कई जगहों से टायरों में आग लगाने की खबर भी है.

Advertisment

कई जगहों पर पत्थरबाजी की घटना इतनी ज़्यादा हुई है कि प्रदर्शनकारियों से बचने के लिए बसों के ड्राइवर हेल्टमेट लगाकर चल रहे हैं. हावड़ा-बर्धमान मेन लाइन, पूर्वी रेलवे सियालदाह डिविजन के सियालदाह-बारासत-बोनगांव सेक्शन और हावड़ा डिविजन के बंदेल कटवा सेक्शन में प्रदर्शनकारी ट्रैक पर उतर गए और ट्रेन रोक दी. इसकी वजह से ट्रेन सेवाओं पर भी असर पड़ने की खबर है.

Advertisment