New Update
Advertisment
पश्चिम बंगाल की 43 सीटों पर छठे दौर का मतदान आज हो रहा है. इस दौर में बीजेपी के दिग्गज नेता मुकुल रॉय समेत 306 उम्मीदवारों की परीक्षा है. सुरक्षा के इंतजाम भी सख्त हैं. केंद्रीय सुरक्षा बलों की 1071 कंपनियां लगाई गई हैं. इस फेज में सबकी नजर मतुआ समुदाय पर है, जो नॉर्थ 24 परगना की 17 और नदिया की 9 सीटों पर खेल बनाने और बिगाड़ने का दम रखते हैं.
#BengalElections #TMC #BJP #PMModi