पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा और टीएमसी आमने-सामने है. बंगाल में दोबारा सत्ता में वापसी करने के लिए सीएम ममता बनर्जी अब हिन्दुत्व की हुंकार भर रही है. कभी मंच पर चंडीपाठ कर रही हैं तो कभी महादेव का जलाभिषेक कर रही हैं. नंदीग्राम के महासंग्राम में उतरने से पहले भी ममता ने महादेव का आशीर्वाद लिया. हाथों में कलावा बांधा. BJP और कांग्रेस इसे ममता की पूजा पॉलिटिक्स बता रही है. ममता को चुनावी हिन्दू करार दे रही है. नादिया जिले के नक्काशीपाड़ा का कुबेरनगर गांव है. यहां 30 से 35 प्रतिशत हिन्दू आबादी है, जिसमें बड़ी संख्या रिफ्युजियों की है
#NadiaExposed #westbengal#BattelOfBengal #BengalElection #BJP #TMC #MamataBanerjee #PmModi #AmitShah #JPNadda