Barge P-305: बार्ज P-305 मामले में FIR दर्ज, देखें रिपोर्ट

author-image
Sahista Saifi
New Update
Advertisment

साइक्लोन ताउते के कहर के दौरान मुंबई के पास अरब सागर में डूबे बार्ज P305 को लेकर अब एक्शन लिया गया है. मुंबई पुलिस ने इस पूरे मामले में नाव के कैप्टन राकेश बल्लव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. राकेश बल्लव पर चीफ इंजीनियर ने लापरवाही का आरोप लगाया था, जिसके चलते सैकड़ों लोगों की जान मुश्किल में आ गई

      
Advertisment