New Update
बांग्लादेश पुलिस ने मंगलवार को क्रिकेटर शाकिबुल हसन को कथित रूप से जान से मारने की धमकी देने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. शाकिबुल को कोलकाता में काली पूजा के पंडाल का उद्घाटन करने के लिये जान से मारने की धमकी मिल रही थी.जबकि इस क्रिकेटर ने माफी मांगते हुए कहा था कि वह सिर्फ थोड़े समय के लिये कार्यक्रम से जुड़े थे और उन्होंने पंडाल का उद्घाटन नहीं किया था.#bangladesh #Cricketershakibalhasan #shakibalhasan
Advertisment