बड़ा सवाल में क्या मुसलमानों के बगैर हिन्दुत्व मुमकिन नहीं ? मुस्लिम विरोधी छवि से पहचाने जानेवाली आरएसएस का एक नया चेहरा अब सामने आया है. मोहन भागवत ने हिंदू राष्ट्र की नई परिभाषा गढ़ी है. जिसमें मुस्लिम को भी उतना ही महत्व दिया गया है जितना हिंदुओं को. भागवत ने कहा कि मुस्लिम पराया नहीं है.