2019 लोकसभा चुनाव से पहले एक बार फिर मंदिर का मुद्दा भारतीय राजनीति के केंद्र में आ गया है. 25 नवंबर को अयोध्या में शिवसेना की रैली में लाखों लोगों के पहुंचने की उम्मीद है. महाराष्ट्र से ट्रेनों में बैठकर लोग अयोध्या आ रहे हैं. वहीं 25 नवंबर को ही विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) भी अयोध्या में धर्मसंसद करने वाली है. कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी लोकसभा चुनाव को लेकर इस मुद्दे को हवा दे रही है और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन कर रही है. लेकिन सबसे बड़ा सवाल है कि शिवसेना के द्वारा अयोध्या में लाखों की भीड़ जुटाने का मकसद क्या है? देखिए इसी मुद्दे पर बड़ा सवाल.