नेवी डे से पहले नौसेना ने एक नई पहल के जरिए पैराद्वीप पर युद्धपोतों को देखने के लिए आम लोगों के लिए खोल दिया गया है. नौसेना के इन युद्धपोत को देखने के लिए लोगों के साथ साथ स्कूली बच्चों में भी खासा उत्साह देखने को मिला. INS राणा और INS घड़ियाल मुख्य आकर्षण का केंद्र बना.