चीन के दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 18वें शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन (SCO) के प्लेनरी सेशन को संबोधित किया। अपने संबोधन के दौरान पीएम ने आतंकवाद का मुद्दा उठाया और बिना नाम लिए पाकिस्तान को आड़े हाथों लिया।
पीएम ने अफगानिस्तान को आतंकवाद के प्रभावों का सबसे दुर्भाग्यपूर्ण उदाहरण बताया। प्लेनरी सेशन में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि भारत की सुरक्षा के साथ किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा।