New Update
साल के अंत में होने वाले मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के विधानसभा चुनाव सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के लिए चुनौतीपूर्ण होने जा रहा है. NEWS NATION के ओपिनियन पोल में यह बात सामने आई कि मध्य प्रदेश में बीजेपी सरकार बना सकती है वहीं छत्तीसगढ़ में इस बार रमन सरकार को कांग्रेस से कड़ी टक्कर मिलती दिख रही है. इसके अलावा राजस्थान में बीजेपी बुरी तरीके से हारते दिख रही है. देखिए इस पूरी रिपोर्ट में तीनों राज्यों के समीकरण. बता दें कि छत्तीसगढ़ में दो चरणों में 12 और 20 नवंबर को चुनाव होंगे. वहीं मध्यप्रदेश और मिजोरम में 28 नवंबर को चुनाव होंगे. इसके अलावा राजस्थान और तेलंगाना में एक ही दिन सात दिसंबर को मत डाले जाएंगे. सभी राज्यों के चुनाव नतीजे 11 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.
Advertisment