Aryan Khan Bail: ड्रग्स केस के आरोप में फंसे आर्यन खान को आज जेल से रिहा किया जा सकता है. ड्रग्स केस के मामले में फंसे आर्यन खान को जमानत मिलने के दूसरे दिन भी जेल से बाहर नहीं निकल सके. आर्यन खान को बाहर न निकल पाने को लेकर आर्थर रोड के जेल प्रशासन ने कहा कि आज के दिन आखिरी बार जमानत पेटी खुलने के वक्त उनके कागजात नहीं पहुंचे थे इस कारण उन्हें रिहा नहीं किया जा सकता है. जेल प्रशासन ने कहा कि नियम के मुताबिक तय वक्त के हिसाब से उनके कागजात नहीं पहुंचे थे इस कारण प्रशासन की ओर से यह फैसला लिया गया. हालांकि, उन्होंने ये भी जोड़ा कि आर्यन का व्यवहार जेल में अबतक बढ़िया रहा है. ऐसे में माना जा रहा है कि आर्यन खान की रिहाई शनिवार सुबह में हो जाएगी.
#Aryankhanbail #Shahrukhkhan #CruiseDrugscase #AryanKhan #NCB #KiranGosavi #SameerWankhede