जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा से सटे इलाकों में पाकिस्तानी रेंजर्स ने आज तड़के सुबह फिर से सीजफायर का उल्लंघन किया। भारतीय चौकियों और सीमा से सटे गांवों को निशाना बनाकर फायरिंग की जा रही है।
उरी के कमल कोट इलाके में पाकिस्तानी रेंजर्स स्वचालित हथियारों का प्रयोग कर भारी मात्रा में गोलीबारी कर रहे हैं। अभी तक इस गोलीबारी में किसी के हताहत होनी की खबर नहीं है।
पाकिस्तानी रेंजर्स भारतीय गांवों में मोर्टार के गोले दाग रहे हैं। सीजफायर के कारण गांव के लोगों में डर का माहौल बन गया है और ग्रामीण घर छोड़कर पलायन कर रहे हैं।