Aryan Khan Drugs Case में आया एक और नया मोड़, अब सैम डिसूजा ने की एंट्री

author-image
Sahista Saifi
New Update

आर्यन खान ड्रग केस में मुख्य गवाह केपी गोसावी हैं. अब केपी गोसावी के प्राइवेट बॉडीगार्ड ने एक एफिडेविड देकर केस में एनसीबी के अफसर समीर वानखेड़े पर गंभीर आरोप लगाए हैं. प्रभाकर सईल ने जो एफिडेविड दिया है, उसमें सैम डिसूजा नाम के व्यक्ति का भी जिक्र है, जिसे 38 लाख देने की बात कही गई है. इस मामले में प्रभाकर सईल का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमे सैम डिसूजा के नाम से एक व्यक्ति दिखाई दे रहा है. न्यूजनेशन ने जब इस व्यक्ति से बात की तो उन्होंने कहा कि मेरा नाम सैम डिसूजा नहीं बल्कि हेनिक बासना है.

Advertisment

#CruiseDrugscase #AryanKhan #NCB #KiranGosavi #SameerWankhede

Advertisment