News Nation Logo

आने वाली है एक और देसी वैक्सीन, जानें DNA पर आधारित वैक्सीन क्या है और कैसे करेगी काम

Updated : 19 June 2021, 08:19 AM

कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए जारी वैक्सीनेशन अभियान की गति और तेज करने को लेकर एक राहतभरी खबर है. दवा बनाने वाली देश की कंपनी जायडस कैडिला जल्द ही ही केंद्र सरकार से वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए मंजूरी मांग सकती है.अगर सरकार वैक्सीन को मंजूरी देती है तो फिर भारत के पास दूसरा देसी टीका हो जाएगा. इससे पहले, भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन 'कोवैक्सिन' को मंजूरी मिल चुकी है.

#zyduscadillavaccine #zyduscadilla #Coronavaccine