आने वाली है एक और देसी वैक्सीन, जानें DNA पर आधारित वैक्सीन क्या है और कैसे करेगी काम

author-image
Sahista Saifi
New Update
Advertisment

कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए जारी वैक्सीनेशन अभियान की गति और तेज करने को लेकर एक राहतभरी खबर है. दवा बनाने वाली देश की कंपनी जायडस कैडिला जल्द ही ही केंद्र सरकार से वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए मंजूरी मांग सकती है.अगर सरकार वैक्सीन को मंजूरी देती है तो फिर भारत के पास दूसरा देसी टीका हो जाएगा. इससे पहले, भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन 'कोवैक्सिन' को मंजूरी मिल चुकी है.

#zyduscadillavaccine #zyduscadilla #Coronavaccine

      
Advertisment