Nawab Malik का एक और बड़ा खुलासा, Mohit Kamboj को बताया वसूली रैकेट का मास्टर माइंड

author-image
Sahista Saifi
New Update
Advertisment

आर्यन खान ड्रग केस में एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े पर ताबड़तोड़ आरोप लगाने वाले महाराष्ट्र के मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक ने आज यानी रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले में छिपे कई राज खोले और दावा किया कि भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष मोहित कंबोज वसूली कांड का मास्टरमाइंड है और समीर वानखेड़े का पार्टनर है। इतना ही नहीं, सुनील पाटिल और एनसीपी के बीच रिश्ते के आरोपों को खारिज करते हुए नवाब मलिक ने कहा कि पाटिल का एनसीपी के साथ कोई संबंध नहीं है और न ही वह कभी मिले हैं। उन्होंने समीर वानखेड़े को एनसीबी की चांडाल चौकड़ी का सदस्य बताया और बर्खास्त करने की मांग की।

#NawabMalik #SameerWankhede #BollywoodDrugsCase #NCB #DevendraFadnavis

      
Advertisment