पंजाब के अमृतसर में शुक्रवार को एक भयावह हादसे में रावण दहन देख रहे लोग तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गए, जिससे कम से कम 61 लोगों की मौत हो गई. इस भयानक हादसे में 50 लोग घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इस साल के सबसे बड़े रेल हादसे ने पूरे देश को दहला रख दिया. चश्मदीदों का कहना है कि नवजोत कौर सिद्धू कार्यक्रम में एक घंटे बाद पहुंची. हादसे के बाद पुलिस और एम्बुलेंस समय पर नहीं आई. लोगों ने घायलों को अस्पताल तक पहुंचाया.