News Nation Logo

Amphan Cyclone : आज दोपहर बंगाल के तट से टकराएगा सुपर साइक्लोन

Updated : 20 May 2020, 10:46 AM

अम्फान तूफान अब एक भयंकर साइक्लोन में तब्दीलो हो चुका है जो अब काफी तेजी से पश्चिम बंगाल और ओडिशा की ओर आगे बढ़ रहा है. महाचक्रवात ‘अम्फान’ के ओडिशा तट के करीब पहुंचने के साथ ही राज्य के कई हिस्सों में बारिश हुई जबकि राज्य सरकार ने संवेदनशील एवं निचले इलाकों को खाली कराने के प्रयास तेज कर दिए हैं. मौसम विज्ञान केंद्र, भुवनेश्वर के निदेशक एच आर विश्वास ने कहा कि सुबह ‘अम्फान’ का केंद्र पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर था, जो पारादीप (ओडिशा) से करीब 420 किलोमीटर दक्षिण, दीघा से 570 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पश्चिम और बांग्लादेश के खेपुपारा से 700 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में है

#CycloneAmphan #CycloneAmphanLive #cycloneAmphanUpdate