केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) दो दिन के बंगाल दौरे पर हैं. दौरे के दूसरे दिन अमित शाह ने शांति निकेतन स्थित विश्वभारती यूनिवर्सिटी के रवींद्र भवन में गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर को श्रद्धांजलि अर्पित की और फिर रोड शो किया. रोड शो में शामिल लोगों का आभार जताते हुए अमित शाह ने कहा कि मैंने अपने जीवन में इस तरह का रोड शो नहीं देखा. यह रोड शो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति बंगाल के लोगों के प्यार और विश्वास को दर्शाता है. अब पश्चिम बंगाल के लोग बदलाव चाहते हैं.