New Update
Advertisment
गृह मंत्री अमित शाह सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती यानी एकता दिवस के मौके पर स्टैचू ऑफ यूनिटी पर आयोजित एकता परेड में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने स्टैचू ऑफ यूनिटी पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान अमित शाह ने कहा, आज सरदार पटेल की जन्म जयंती है. मैं पूरे देश में करोड़ों देशवासियों को चाहता हूं- 'सदियों में कोई एक सरदार बन पाता है, वो एक सरदार सदियों तक अलख जगाता है'.
#AmitShah #SardarPatel birthanniversary #PMModi