New Update
Advertisment
ग्लोबल वार्मिंग के चलते दुनिया भर में आ रहे तूफान तेजी से विनाशकारी बनकर तबाही मचा रहे हैं। अमेरिका में इयान से मची तबाही के एक हफ्ते बाद भी हर तरफ तबाही के निशान नजर आ रहे हैं। इयान के बवंडर ने फ्लोरिडा को बर्बाद करके रख दिया है। अबतक 77 लोगों की मौत हो चुकी है। एक करोड़ से ज्यादा लोग तूफान से प्रभावित हैं और करीब 47 बिलियन अमेरिकी डॉलर का नुकसान हुआ है। तो पाकिस्तान में बाढ़ से प्रभावित लोग बीमार बनते जा रहे हैं.
#hurricaneian #floridahurricane #americanews