संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ 19 दिसंबर 2019 को राजधानी लखनऊ में प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसक घटनाओं में सार्वजनिक संपत्ति को पहुंची क्षति की भरपाई के लिए आरोपियों के फोटो वाली होर्डिंग जगह-जगह लगवाने के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने नाराजगी जाहिर की. हाईकोर्ट ने इस मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए लखनऊ के पुलिस कमिश्नर और जिलाधिकारी को तलब किया है. आरोपियों के पोस्टर लगाने को लेकर हाईकोर्ट में आज सुनवाई होगी. जिसमें लखनऊ के डीएम और कमिश्नर पेश होंगे.